दुबई एक्सपो में राजस्थान पवेलियन का उद्घाटन शनिवार को

By भाषा | Updated: November 12, 2021 21:11 IST2021-11-12T21:11:25+5:302021-11-12T21:11:25+5:30

Inauguration of Rajasthan Pavilion at Dubai Expo on Saturday | दुबई एक्सपो में राजस्थान पवेलियन का उद्घाटन शनिवार को

दुबई एक्सपो में राजस्थान पवेलियन का उद्घाटन शनिवार को

जयपुर, 12 नवंबर राजस्थान में निवेश आकर्षित करने के लिए राजस्थान सरकार का प्रतिनिधिमंडल दुबई एक्सपो में भाग लेगा। एक्सपो में राजस्थान पवेलियन का उद्घाटन शनिवार को होगा।

उद्योग एवं वाणिज्य आयुक्त अर्चना सिंह ने बताया कि राजस्थान सरकार के प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा और उद्योग राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामनिया करेंगे। उन्होंने बताया कि दुबई एक्सपो में राजस्थान पवेलियन का उद्घाटन शनिवार को होगा। 18 नवंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग सहित अन्य विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।

एक बयान के अनुसार राजस्थान बेहतर निवेश गंतव्य के रूप में उभर रहा है। दुबई एक्सपो में निवेशकों को राजस्थान में निवेश संभावनाओं से अवगत करवाया जाएगा। साथ ही 24 व 25 जनवरी, 2022 को आयोजित होने वाले 'इन्वेस्ट राजस्थान' में आमंत्रित भी किया जाएगा। इसके अलावा 15 नवंबर को दुबई में एक रोडशो भी होगा।

सिंह ने बताया कि दुबई एक्सपो में 18 नवंबर तक उद्योग जगत के प्रतिनिधियों एवं प्रमुख निवेशकों से चर्चा की जाएगी और राजस्थान में निवेश करने की इच्छा रखने वाले निवेशकों के साथ समझौता भी किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Inauguration of Rajasthan Pavilion at Dubai Expo on Saturday

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे