फॉर्च्यून-40 की सूची में दो भारतीय, इंटेल के उपाध्यक्ष अर्जुन बंसल, फैशन मंच जिलिंगो के सह संस्थापक अंकित बोस

By भाषा | Published: October 8, 2019 02:59 PM2019-10-08T14:59:30+5:302019-10-08T15:11:08+5:30

फॉर्च्यून की 40 से कम के 40-2019 की सूची में इन्टेल के उपाध्यक्ष (कृत्रिम मेधा सॉफ्टवेयर और एआई लैब) अर्जुन बंसल और फैशन मंच जिलिंगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सह संस्थापक अंकित बोस को इस सूची में स्थान मिला है।

In the Fortune-40 list, Intel vice-president Arjun Bansal, co-founder of the fashion platform Jingo Ankit Bose, only two Indians | फॉर्च्यून-40 की सूची में दो भारतीय, इंटेल के उपाध्यक्ष अर्जुन बंसल, फैशन मंच जिलिंगो के सह संस्थापक अंकित बोस

इन्टेल की एक महत्वपूर्ण एआई परियोजना निर्वाणा द्वारा विकसित विशेष कंप्यूटर चिप है।

Highlightsरिपोर्ट में कहा गया है कि 35 वर्षीय बंसल की टीम में करीब 100 कर्मचारी शामिल हैं जो अमेरिका, इस्राइल और पोलैंड में फैले हैं।इन्टेल की सिलिकल चिप को ताजा एआई सॉफ्टवेयर के साथ बेहतर तरीके से काम करने में मदद करते हैं।

अमेरिकी पत्रिका फॉर्च्यून की कारोबार के क्षेत्र में 40 से कम आयु के 40 प्रभावशाली और प्रेरणाप्रद लोगों की वार्षिक सूची में दो भारतीय शामिल हैं।

फॉर्च्यून की 40 से कम के 40-2019 की सूची में इन्टेल के उपाध्यक्ष (कृत्रिम मेधा सॉफ्टवेयर और एआई लैब) अर्जुन बंसल और फैशन मंच जिलिंगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सह संस्थापक अंकित बोस को इस सूची में स्थान मिला है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 35 वर्षीय बंसल की टीम में करीब 100 कर्मचारी शामिल हैं जो अमेरिका, इस्राइल और पोलैंड में फैले हैं। उनके ये सहयोगी लगातार एआई प्रौद्योगिकी पर काम करते हैं और इन्टेल की सिलिकल चिप को ताजा एआई सॉफ्टवेयर के साथ बेहतर तरीके से काम करने में मदद करते हैं।

इन्टेल की एक महत्वपूर्ण एआई परियोजना निर्वाणा द्वारा विकसित विशेष कंप्यूटर चिप है। इस चिप का विकास बंसल द्वारा सह स्थापित स्टार्टअप द्वारा किया गया था। इन्टेल ने 2016 में इसका 35 करोड़ डॉलर के सौदे में अधिग्रहण किया था। वहीं 27 वर्षीय बोस ने बैंकॉक के चातुचक बाजार में जाने के बाद सिंगापुर में स्टार्टअप स्थापित किया।

उन्होंने पाया कि दुकानदारों के पास अपने उत्पाद आनलाइन बेचने का कोई अच्छा जरिया नहीं है। आज उनके स्टार्टअप को चार साल पूरे हो चुके हैं। बोस के इस स्टार्टअप में आज आठ देशों में कर्मचारियों की संख्या 600 पर पहुंच चुकी है। उनकी कंपनी का मूल्यांकन 97 करोड़ डॉलर पर पहुंच चुका है। 

Web Title: In the Fortune-40 list, Intel vice-president Arjun Bansal, co-founder of the fashion platform Jingo Ankit Bose, only two Indians

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे