वित्त वर्ष 2020-21 में छोटी राशि के व्यक्तिगत ऋण लौटाने में चूक के मामले बढ़े, एनबीएफसी प्रभावित

By भाषा | Updated: October 7, 2021 23:19 IST2021-10-07T23:19:53+5:302021-10-07T23:19:53+5:30

In the financial year 2020-21, cases of default in repaying small amount personal loans increased, NBFC affected | वित्त वर्ष 2020-21 में छोटी राशि के व्यक्तिगत ऋण लौटाने में चूक के मामले बढ़े, एनबीएफसी प्रभावित

वित्त वर्ष 2020-21 में छोटी राशि के व्यक्तिगत ऋण लौटाने में चूक के मामले बढ़े, एनबीएफसी प्रभावित

मुंबई सात अक्टूबर कोविड-19 महामारी से प्रभावित वित्त वर्ष 2020-21 में छोटी राशि के व्यक्तिगत ऋण (एसटीपीएल) श्रेणी में कर्ज न चुकाने वालों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी है। कर्ज लौटाने में चूक से गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) सर्वाधिक प्रभावित हुई हैं। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

कर्ज से जुड़ी सूचना देने वाली कंपनी सीआरआईएफ हाई मार्क की रिपोर्ट में कहा गया कि मार्च 2021 तक की स्थिति के अनुसार 30 से 180 दिनों के बीच चुकाए नहीं गए ऋणों का स्तर 12.7 प्रतिशत तक बढ़ गया, जो मार्च 2019 के दौरान केवल चार प्रतिशत पर था।

रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद वित्त वर्ष के दौरान लोगों की आय में कमी के कारण व्यक्तिगत ऋण श्रेणी के भुगतान को लेकर चिंता व्यक्त की गई थी।

एनबीएफसी के मामले में कर्ज लौटाने में चूक 14.8 प्रतिशत रहा। निजी क्षेत्र के बैंकों के मामले में यह 5.6 प्रतिशत और सार्वजानिक बैंकों के मामले में यह 1.5 प्रतिशत पर बरकरार रहा।

रिपोर्ट के अनुसार इस श्रेणी में कुल मिलाकर 13,600 करोड़ रुपये का बकाया है, जिसमे से 1.46 करोड़ सक्रिय ऋण वर्ष मार्च 2021 तक के है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In the financial year 2020-21, cases of default in repaying small amount personal loans increased, NBFC affected

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे