घरेलू मांग से सोयाबीन सहित विभिन्न तेल-तिलहन कीमतों में सुधार

By भाषा | Published: April 19, 2021 09:45 PM2021-04-19T21:45:36+5:302021-04-19T21:45:36+5:30

Improvement in various oil-oilseed prices including soybean due to domestic demand | घरेलू मांग से सोयाबीन सहित विभिन्न तेल-तिलहन कीमतों में सुधार

घरेलू मांग से सोयाबीन सहित विभिन्न तेल-तिलहन कीमतों में सुधार

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल विदेशी बाजारों में सामान्य कारोबार के बीच मंडियों में कम आवक और मांग बढ़ने से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को सरसों, सोयाबीन सहित विभिन्न खाद्यतेल कीमतों में सुधार का रुख रहा जबकि सामान्य कारोबार के बीच मूंगफली, सीपीओ एवं पामोलीन जैसी तेल कीमतें पूर्वस्तर पर ही बंद हुई।

तेल उद्योग के जानकारों के अनुसार, आयातित तेलों के मुकाबले सस्ता होने से सरसों तेल में मिलावट नहीं हो रही है। इसके अलावा दिल्ली में लॉकडाउन की वजह से और आयातित तेलों से सस्ता होने के कारण इस तेल की खपत बढ़ गयी है।

उन्होंने कहा कि विदेशी तेलों में तेजी की वजह से घरेलू तेल-तिलहनों की मांग बढ़ने से इन तेलों के भाव में भी तेजी है और किसानों को अच्छे दाम मिल रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि यदि मौजूदा स्थिति बनी रही, तो तिलहन उत्पादन में जोरदार वृद्धि को रोका नहीं जा सकता। सरकार का समर्थन जारी रहा और किसानों को अच्छा लाभ मिलता रहा तो तिलहन उत्पादन में हम जल्द ही आत्मनिर्भर होंगे।

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में सरकार को सूरजमुखी की बिजाई को भरपूर समर्थन देकर किसानों के हौसले को बढ़ाना चाहिये, जिससे हम जल्द ही इसके उत्पादन के उस स्तर को हासिल कर सकें जहां सरकार को इस तेल का आयात न करना पड़े।

उन्होंने कहा कि सरसों, मक्का, सोयाबीन, सूरजमुखी के तेल रहित खल (डीओसी) की स्थानीय के साथ साथ भारी निर्यात मांग है जिसका असर इनके तेल-तिलहनों के भाव में देखने को मिला।

सूत्रों ने बताया कि सामान्य कारोबार के बीच मूंगफली तेल-तिलहन, सीपीओ एवं पामोलीन तेल कीमतें पूर्वस्तर पर बनी रहीं।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 7,050 - 7,150 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 6,560 - 6,605 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 16,000 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,545 - 2,605 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,600 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,220 -2,300 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,400 - 2,430 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 15,200 - 18,200 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,250 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,850 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 14,000 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 12,100 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,700 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 14,000 रुपये।

पामोलिन कांडला 12,900 (बिना जीएसटी के)

सोयाबीन दाना 7,350 - 7,400 रुपये: सोयाबीन लूज 7,200 - 7,250 रुपये

मक्का खल 3,800 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Improvement in various oil-oilseed prices including soybean due to domestic demand

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे