स्थानीय मांग बढ़ने से सोयाबीन डीगम में सुधार, सरसों, पामोलीन में भी मजबूती

By भाषा | Updated: September 13, 2021 20:13 IST2021-09-13T20:13:33+5:302021-09-13T20:13:33+5:30

Improvement in soybean degum due to increase in local demand, strength in mustard, palmolein too | स्थानीय मांग बढ़ने से सोयाबीन डीगम में सुधार, सरसों, पामोलीन में भी मजबूती

स्थानीय मांग बढ़ने से सोयाबीन डीगम में सुधार, सरसों, पामोलीन में भी मजबूती

नयी दिल्ली, 13 सितंबर हल्के तेलों में सबसे सस्ता होने से स्थानीय मांग बढ़ने के कारण तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को सोयाबीन डीगम तेल की कीमत में सुधार रहा। जबकि त्यौहारी मांग बढ़ने से सरसों तथा मलेशिया एक्सचेंज के मजबूत होने से सीपीओ और पामोलीन कांडला के भाव मजबूती के रुख में रहे।

दूसरी ओर बिनौला की कीमत में गिरावट आने से मूंगफली तेल तिलहन कीमत में गिरावट रही।

बाजार सूत्रों ने कहा कि शुक्रवार देर रात सरकार ने कच्चे पामतेल (सीपीओ), पामोलीन, सूरजमुखी, सोयाबीन डीगम और सोयाबीन रिफाइंड जैसे खाद्य तेलों के आयात शुल्क में साढ़े पांच प्रतिशत की कमी कर दी ताकि त्योहारों के मौसम में खाद्य तेलों की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाया जा सके। इस फैसले का असर तेलों की आने वाली खेपों पर देखने को मिल सकता है।

उन्होंने कहा कि स्थानीय त्यौहारी मांग होने से सरसों तेल तिलहन कीमतों में सुधार दर्ज हुआ। जबकि मलेशिया एक्सचेंज में एक प्रतिशत की तेजी से कच्चा पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन कांडला भाव में सुधार देखने को मिला। शिकागो एक्सचेंज सामान्य बना रहा।

सूत्रों ने कहा कि कुछ हफ्ते पूर्व बिनौला का भाव मूंगफली के लगभग बराबर होने के बाद मूंगफली की मांग बढ़ी थी, लेकिन बिनौला के नयी फसल के बाजार में आने की संभावना से इसके भाव मूंगफली से 12 रुपये किलो कम हो गये। इससे मूंगफली तेल तिलहन में गिरावट आई।

सूत्रों ने कहा कि सोयाबीन के सितंबर माह वाले आयात की खेप अक्टूबर में पहुंचेगी और बाजार में इसका भाव 127.50 रुपये किलो है जबकि हाजिर बाजार में फिलहाल सोयाबीन का भाव 131 रुपये किलो है। आयात खेप पहुंचने के बाद इनके भाव कुछ नरम होने की उम्मीद की जा रही है। फिलहाल हल्के तेल में सबसे सस्ता होने (सोयाबीन डीगम फिलहाल बिनौला से भी सस्ता है) के कारण सोयाबीन डीगम तेल की अच्छी मांग है।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 8,650 - 8,700 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली - 6,685 - 6,830 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 15,350 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,345 - 2,475 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 17,700 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,665 -2,715 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,750 - 2,860 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 15,500 - 18,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,500 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,300 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,100 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,480 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,500 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,000 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Improvement in soybean degum due to increase in local demand, strength in mustard, palmolein too

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे