निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए टी+1 निपटान चक्र को लागू करना महत्वपूर्ण: सेबी प्रमुख

By भाषा | Updated: November 14, 2021 20:45 IST2021-11-14T20:45:41+5:302021-11-14T20:45:41+5:30

Implementation of T+1 settlement cycle important to protect interest of investors: Sebi chief | निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए टी+1 निपटान चक्र को लागू करना महत्वपूर्ण: सेबी प्रमुख

निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए टी+1 निपटान चक्र को लागू करना महत्वपूर्ण: सेबी प्रमुख

नयी दिल्ली, 14 नवंबर सेबी प्रमुख अजय त्यागी ने रविवार को कहा कि फरवरी 2022 से चरणबद्ध तरीके से टी+1 निपटान चक्र को लागू करने के फैसले से निवेशकों के हितों की रक्षा करने में काफी मदद मिलेगी।

उन्होंने भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में एक समारोह के दौरान कहा कि इसके अलावा पूंजी बाजार नियामक ने हाल के दिनों में निवेशकों की सुरक्षा के लिए कई नियामक उपाय किए हैं।

त्यागी ने कहा कि इन उपायों में अपफ्रंट मार्जिन फ्रेमवर्क, जोखिम-ओ-मीटर, ई-केवाईसी और प्रतिज्ञा-प्रतिग्रहण तंत्र के जरिए ग्राहकों की सुरक्षा शामिल है।

उन्होंने कहा, ‘‘फरवरी 2022 से चरणबद्ध तरीके से टी+1 (कारोबारी दिन के बाद एक दिन) निपटान को लागू करने का निर्णय निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा।’’

टी+1 का अर्थ है कि वास्तविक लेनदेने होने के एक दिन के भीतर बाजार कारोबार से संबंधित निपटान को मंजूरी देनी होगी। इस समय भारतीय शेयर बाजारों में कारोबार का निपटान लेनदेन के बाद दो कार्य दिवसों (टी+2) में किया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Implementation of T+1 settlement cycle important to protect interest of investors: Sebi chief

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे