आइकिया इंडिया का घाटा 2019-20 में बढ़कर 720 करोड़ रुपये हुआ

By भाषा | Updated: December 25, 2020 18:36 IST2020-12-25T18:36:44+5:302020-12-25T18:36:44+5:30

IKEA India losses increased to Rs 720 crores in 2019-20 | आइकिया इंडिया का घाटा 2019-20 में बढ़कर 720 करोड़ रुपये हुआ

आइकिया इंडिया का घाटा 2019-20 में बढ़कर 720 करोड़ रुपये हुआ

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर फर्नीचर क्षेत्र की खुदरा कंपनी आइकिया इंडिया का शुद्ध घाटा मार्च, 2020 में समाप्त वित्त वर्ष में बढ़कर 720.1 करोड़ रुपये हो गया। नियामकीय दस्तावेजों से यह जानकारी मिली है।

इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 685.4 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। बाजार आसूचना कंपनी टॉफलर द्वारा साझा कंपनी पंजीयक के पास जमा कराए गए दस्तावेजों से यह जानकारी मिली है।

हालांकि, वित्त वर्ष 2019-20 में आइकिया इंडिया की शुद्ध बिक्री 64.68 प्रतिशत बढ़कर 566 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 343.7 करोड़ रुपये थी।

वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का कुल राजस्व 63.18 प्रतिशत बढ़कर 665.6 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 407.9 करोड़ रुपये था।

आइकिया इंडिया ने इसी महीने अपना दूसरा खुदरा स्टोर मुंबई में खोला है। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की ‘अन्य आय’ 99.6 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 64.2 करोड़ रुपये रही।

इस बारे में संपर्क करने पर आइकिया ने कहा कि भारत हमारे लिए महत्वपूर्ण बाजार है और हम ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के लिए यहां निवेश कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IKEA India losses increased to Rs 720 crores in 2019-20

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे