नयी दिल्ली, 12 फरवरी बुनियादी संरचना क्षेत्र में वित्त पोषण प्रदान करने वाली कंपनी आईएफसीआई लिमिटेड को दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में 717.99 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा हुआ है। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को इसकी जानकारी दी।
कंपनी को एक साल पहले इसी अवधि में 335.38 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
कंपनी में कहा कि तीसरी तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत कुल आय 687.36 करोड़ रुपये से घटकर 610.12 करोड़ रुपये पर आ गयी। इस दौरान कुल खर्च साल भर पहले के 681.84 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 1,471.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
बीएसई पर आईएफसीआई का शेयर 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9.01 रुपये पर बंद हुआ।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।