भारत में हरित आवास क्षेत्र को प्रोत्साहन को आईएफसी ने एचडीएफसी को 25 करोड़ डॉलर का वित्त दिया

By भाषा | Updated: July 25, 2021 11:34 IST2021-07-25T11:34:08+5:302021-07-25T11:34:08+5:30

IFC finances HDFC $250 million to promote green housing in India | भारत में हरित आवास क्षेत्र को प्रोत्साहन को आईएफसी ने एचडीएफसी को 25 करोड़ डॉलर का वित्त दिया

भारत में हरित आवास क्षेत्र को प्रोत्साहन को आईएफसी ने एचडीएफसी को 25 करोड़ डॉलर का वित्त दिया

नयी दिल्ली, 25 जुलाई विश्वबैंक समूह की निजी क्षेत्र की निवेश इकाई अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) ने देश में निम्न आय वर्ग के उपभोक्ताओ को सस्ता हरित आवास कर्ज उपलब्ध कराने को एचडीएफसी को 25 करोड़ डॉलर (1,875 करोड़ रुपये) का वित्तपोषण दिया है।

एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि इस नए निवेश से निम्न और मध्यम आय वर्ग के ग्राहक अपना घर खरीद पाएंगे। उनकी वित्त तक पहुंच बढ़ेगी।

बयान में कहा गया है कि यह पहल ‘सभी के लिए घर’ के सरकार लक्ष्य के अनुरूप है। इस वित्तपोषण से रोजगार सृजन में भी मदद मिलेगी।

बयान में कहा गया है कि इसमें कम से कम 25 प्रतिशत कर्ज हरित सस्ते मकानों के लिए रखा गया है, जिससे भारत में इस बाजार को प्रोत्साहन मिलेगा।

बयान में कहा गया है, ‘‘हरित आवास को देश में लक्जरी बाजार माना जाता है, लेकिन इसके जलवायु लाभ को देखते हुए आईएफसी इस धारणा को चुनौती देना चाहती है और एचडीएफसी के साथ भागीदारी में सस्ते हरित मकानों के लिए मदद प्रदान करना चाहती है।’’

एचडीएफसी लि. की प्रबंध निदेशक रेणु सूद कर्नाड ने कहा कि इस भागीदारी से हमारी पहुंच और बढ़ेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IFC finances HDFC $250 million to promote green housing in India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे