आईडीबीआई बैंक का दूसरी तिमाही में लाभ 75% बढ़कर 567 करोड़ रु पर

By भाषा | Updated: October 21, 2021 18:15 IST2021-10-21T18:15:01+5:302021-10-21T18:15:01+5:30

IDBI Bank Q2 profit up 75% at Rs 567 cr | आईडीबीआई बैंक का दूसरी तिमाही में लाभ 75% बढ़कर 567 करोड़ रु पर

आईडीबीआई बैंक का दूसरी तिमाही में लाभ 75% बढ़कर 567 करोड़ रु पर

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर आईडीबीआई बैंक का शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 75 प्रतिशत बढ़कर 567 करोड़ रुपये हो गया।

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) नियंत्रित बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि (जुलाई-सितंबर) में 324 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

हालांकि, तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय एक साल पहले की समान तिमाही की तुलना में 10 प्रतिशत घटकर 5,000.64 करोड़ रुपये हो गयी। पिछले साल (जुलाई-सितंबर 2020) यह 5,569.35 करोड़ रुपये थी।

निजी क्षेत्र के बैंक ने एक बयान में कहा कि जुलाई-सितंबर 2021 तिमाही के दौरान उसकी शुद्ध ब्याज आय एक साल पहले की समान तिमाही के 1,695 करोड़ रुपये से नौ प्रतिशत बढ़कर 1,854 करोड़ रुपये हो गयी।

बैंक ने साथ ही कहा कि उसका शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) 0.32 प्रतिशत बढ़कर 3.02 प्रतिशत हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 2.70 प्रतिशत था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IDBI Bank Q2 profit up 75% at Rs 567 cr

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे