आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़ा

By भाषा | Updated: October 19, 2021 19:34 IST2021-10-19T19:34:57+5:302021-10-19T19:34:57+5:30

ICICI Securities Q2 net profit up 26 per cent | आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़ा

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 26 प्रतिशत बढ़कर 351 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 278 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

आईसीआईसीआई बैंक ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि आमदनी तथा मार्जिन में सुधार से कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़ा है।

तिमाही के दौरान कंपनी की आय बढ़कर 857 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 680 करोड़ रुपये रही थी।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय चंडोक ने कहा, ‘‘हमारी ग्राहकों के आधार को व्यापक करने की रणनीति काम कर रही है। इस अवधि में हमने तिमाही आधार पर सबसे अधिक ग्राहक जोड़े हैं।’’

कंपनी के निदेशक मंडल ने समीक्षाधीन तिमाही में 11.25 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने आठ रुपये का अंतरिम लाभांश दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ICICI Securities Q2 net profit up 26 per cent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे