नयी दिल्ली, 21 जुलाई आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने बुधवार को बताया कि जून 2021 में खत्म हुई चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका कर पश्चात मुनाफा 61 प्रतिशत बढ़कर 311 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने बताया कि आय में बढ़ोतरी और मार्जिन में सुधार के चलते उसका मुनाफा बढ़ा।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 193 करोड़ रुपये का कर पश्चात मुनाफा दर्ज किया था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय 37 प्रतिशत बढ़कर 748 करोड़ रुपये हो गई, जो 30 जून 2020 को समाप्त तिमाही में 546 करोड़ रुपये थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।