गांवों से जुड़ी सूचनओं के संकलन,डिजिटलीकरण में आईसीआईसीआई बैंक करेगा सहयोग

By भाषा | Updated: February 8, 2021 23:08 IST2021-02-08T23:08:27+5:302021-02-08T23:08:27+5:30

ICICI Bank will cooperate in the compilation, digitization of information related to villages | गांवों से जुड़ी सूचनओं के संकलन,डिजिटलीकरण में आईसीआईसीआई बैंक करेगा सहयोग

गांवों से जुड़ी सूचनओं के संकलन,डिजिटलीकरण में आईसीआईसीआई बैंक करेगा सहयोग

रायपुर, आठ फरवरी :भाषाः छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में गांवों से जुड़ी जानकारियों के संकलन और डिजिटलीकरण के लिए आईसीआईसीआई बैंक से सहयोग लेने का फैसला किया है।

राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग आईसीआईसीआई बैंक के सहयोग से राज्य की हर ग्राम पंचायत से जुड़ी जानकारी और आंकड़े संकलित कर उनका डिजिटलीकरण करेगा।

अधिकारियों ने बताया कि विभागीय मंत्री टी.एस. सिंहदेव की मौजूदगी में सोमवार को उनके निवास कार्यालय में पंचायत विभाग के संचालक मोहम्मद कैसर अब्दुल हक और आईसीआईसीआई बैंक के पूर्वी जोन के प्रमुख प्रवीण त्रिवेदी ने इस संबंध में एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

एमओयू के तहत आईसीआईसीआई बैंक पंचायतीराज संस्थाओं में सूचना तकनीक अधोसंरचना विकास के लिए भी काम करेगा।

राज्य में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री सिंहदेव ने कार्यक्रम में आईसीआईसीआई बैंक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गांवों से जुड़ी जानकारी और आंकड़ों के संकलन तथा डिजिटलीकरण से योजनाओं के क्रियान्वयन का फीडबैक और ग्रामीणों की जरूरतों के बारे में तेजी से जानकारी मिल सकेगी।

मंत्री ने कहा कि लोगों की आमदनी, आर्थिक स्तर, परिवार तथा कल्याणकारी योजनाओं से माली स्थिति में सुधार संबंधी सटीक जानकारी मिलने से उनके लिए उपयोगी योजनाएं बनाने के लिए भी इससे काफी सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि हर ग्राम पंचायत में सालाना कम से कम 70 लाख रूपए से एक करोड़ रूपए तक का काम कराना शासन का लक्ष्य है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ICICI Bank will cooperate in the compilation, digitization of information related to villages

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे