आईबीएम ने क्वांटम कंप्यूटिंग शिक्षा, अनुसंधान के लिए शीर्ष भारतीय संस्थानों के साथ समझौता किया

By भाषा | Updated: May 25, 2021 18:48 IST2021-05-25T18:48:51+5:302021-05-25T18:48:51+5:30

IBM ties up with top Indian institutes for quantum computing education, research | आईबीएम ने क्वांटम कंप्यूटिंग शिक्षा, अनुसंधान के लिए शीर्ष भारतीय संस्थानों के साथ समझौता किया

आईबीएम ने क्वांटम कंप्यूटिंग शिक्षा, अनुसंधान के लिए शीर्ष भारतीय संस्थानों के साथ समझौता किया

नयी दिल्ली, 25 मई प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी आईबीएम ने मंगलवार को कहा कि उसने क्वांटम कंप्यूटिंग में उन्नत प्रशिक्षण और अनुसंधान में तेजी लाने के लिए भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बैंगलोर और आईआईटी खड़गपुर सहित भारत के 11 शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों के साथ साझेदारी की है।

इस साझेदारी के तहत आईबीएम इन संस्थानों को अपनी क्वांटम प्रणाली तक क्लाउड एक्सेस की अनुमति देगी।

एक बयान के मुताबिक इन 11 संस्थानों के शिक्षक और छात्र शिक्षा तथा अनुसंधान के लिए आईबीएम क्लाउड पर आईबीएम क्वांटम प्रणाली, क्वांटम अध्ययन संस्धानों और क्वांटम टूल्स का उपयोग कर सकेंगे।

भागीदार संस्थानों में आईआईएसईआर- पुणे, आईआईएसईआर- तिरुवनंतपुरम, आईआईएससी- बैंगलोर, आईएसआई- कोलकाता, आईआईआईटी- दिल्ली, टाटा इंस्टीट्यूट, टीआईएफआर- मुंबई और कलकत्ता विश्वविद्यालय शामिल हैं।

इसके अलावा आईआईटी- जोधपुर, आईआईटी- कानपुर, आईआईटी- खड़गपुर और आईआईटी- मद्रास भी कार्यक्रम का हिस्सा हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IBM ties up with top Indian institutes for quantum computing education, research

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे