दिसंबर में हुंदै की बिक्री 33 प्रतिशत बढ़ी
By भाषा | Updated: January 1, 2021 17:57 IST2021-01-01T17:57:57+5:302021-01-01T17:57:57+5:30

दिसंबर में हुंदै की बिक्री 33 प्रतिशत बढ़ी
नयी दिल्ली, एक जनवरी हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की बिक्री पिछले साल दिसंबर में 33.14 प्रतिशत बढ़कर 66,750 इकाइयों पर पहुंच गयी।
कंपनी ने दिसंबर 2019 में 50,135 वाहनों की बिक्री की थी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस दौरान घरेलू बिक्री 47,400 इकाइयां रही, जो दिसंबर 2019 में 37,953 इकाई थी। कंपनी ने कहा कि यह किसी एक महीने में उसकी सबसे अधिक बिक्री है।
इस दौरान कंपनी का निर्यात दिसंबर 2019 में 12,182 की तुलना में 58.84 प्रतिशत बढ़कर 19,350 इकाई हो गया।
कंपनी ने कहा कि 2020 में उसकी कुल बिक्री 5,22,542 इकाई रही।
एचएमआईएल के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एसएस किम ने कहा, ‘‘दुनिया ने 2020 में कई चुनौतियों का सामना किया है। हालांकि, सबसे नवोन्मेषी ब्रांड के रूप में हुंदै इस संकट से मजबूत होकर उभरी है, जिससे आर्थिक पुनरुत्थान का मार्ग प्रशस्त हुआ है।’’
उन्होंने कहा कि क्लिक-टू-बाय और मोबिलिटी मेंबरशिप जैसी नयी पहलों की शुरुआत से लेकर ऑरा, ऑल-न्यू क्रेटा, न्यू वरना, न्यू टक्सन और विविध पावरट्रेन विकल्पों से लैस ऑल-न्यू आई20 जैसी पेशकश तक, कंपनी ने हर क्षेत्र में ग्राहकों को बेहतर उत्पाद और सेवाएं देने के लिये अनुभवों को फिर से परिभाषित किया है।
किम ने कहा, ‘‘यह स्पष्ट रूप से हमारी घरेलू बिक्री में भी दिखता है, जिसने नये शिखर हासिल किये।’’
उन्होंने कहा कि एचएमआईएल ने दिसंबर में 71,178 इकाइयों के साथ अपनी शुरुआत के बाद से किसी एक महीने में सर्वाधिक उत्पादन का भी रिकॉर्ड प्राप्त किया।
किम ने कहा कि कंपनी की क्रेटा और वेन्यू सर्वाधिक बिकने वाले वाहनों में रही है। इस तरह कंपनी एसयूवी श्रेणी में सबसे पसंदीदा ब्रांडों में से एक बनकर उभरी है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम सतर्क आशावाद व सकारात्मकता के साथ भविष्य की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। हमें 2021 में पुनरुद्धार की उम्मीद है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।