हुंदै की कुल बिक्री नवंबर में दो प्रतिशत घटकर 59,200 इकाई पर
By भाषा | Updated: December 1, 2020 17:33 IST2020-12-01T17:33:50+5:302020-12-01T17:33:50+5:30

हुंदै की कुल बिक्री नवंबर में दो प्रतिशत घटकर 59,200 इकाई पर
नयी दिल्ली, एक दिसंबर हुंदै मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) की कुल बिक्री नवंबर महीने में 2.1 प्रतिशत घटकर 59,200 इकाई रही।
एचएमआईएल ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 60,500 वाहन बेचे थे।
कंपनी की घरेलू बिक्री इस साल नवंबर में 9.4 प्रतिशत बढ़कर 48,800 इकाई रही जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 44,600 इकाई थी।
हालांकि कंपनी का निर्यात 34.6 प्रतिशत घटकर 10,400 वाहन रहा जो एक साल पहले इसी महीने में 15,400 था।
एचएमआईएल के निदेशक (बिक्री और विपणन सेवा) तरुण गर्ग ने कहा, ‘‘हाल में पेश आई-20 ने त्योहरों क दौरान बिक्री को बनाये रखा। यहां तक दिवाली के बाद भी स्थिति अच्छी रही। इससे नवंबर महीने में पिछले साल के इसी महीने के मुकबले घरेलू बिक्री में 9.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।