हुंदै की बिक्री मई में 48 प्रतिशत घटकर 30,703 इकाई रही

By भाषा | Updated: June 1, 2021 17:18 IST2021-06-01T17:18:42+5:302021-06-01T17:18:42+5:30

Hyundai sales down 48 percent to 30,703 units in May | हुंदै की बिक्री मई में 48 प्रतिशत घटकर 30,703 इकाई रही

हुंदै की बिक्री मई में 48 प्रतिशत घटकर 30,703 इकाई रही

नयी दिल्ली, एक जून हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने मंगलवार को कहा कि मई 2021 में उसकी कुल बिक्री 48 प्रतिशत घटकर 30,703 इकाई रह गई, जो अप्रैल 2021 में 59,203 इकाई थी।

कंपनी ने बताया कि विभिन्न राज्यों में कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू प्रतिबंधों के कारण डीलरों को गाड़ियां भेजने में बाधा आई।

एचएमआईएल ने बताया कि मई में घरेलू बिक्री 25,001 इकाई रही, जो अप्रैल में 49,002 इकाई थी। इस तरह घरेलू बिक्री में पूर्ववर्ती माह के मुकाबले 49 प्रतिशत की गिरावट हुई।

कंपनी ने कहा कि पिछले महीने निर्यात 5,702 इकाई रहा, जो अप्रैल के 10,201 इकाई से 44 प्रतिशत कम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hyundai sales down 48 percent to 30,703 units in May

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे