हुंदै मोटर इंडिया फाउंडेशन ने नये समाधानों पर शोध के लिये आईआईटी दिल्ली से किया समझौता
By भाषा | Updated: January 20, 2021 19:41 IST2021-01-20T19:41:17+5:302021-01-20T19:41:17+5:30

हुंदै मोटर इंडिया फाउंडेशन ने नये समाधानों पर शोध के लिये आईआईटी दिल्ली से किया समझौता
नयी दिल्ली, 20 जनवरी हुंदै मोटर इंडिया फाउंडेशन ने बुधवार को कहा कि उसने छात्रों को नये युग की गतिशीलता समाधानों का नवाचार करने और वैकल्पिक ऊर्जा संचालित वाहनों व उभरती प्रौद्योगिकियों का अध्ययन करने में मदद करने के लिये आईआईटी दिल्ली के साथ एक समझौता किया है।
हुंदै मोटर इंडिया फाउंडेशन वाहन निर्माता कंपनी हुंदै मोटर इंडिया की समाज सेवा इकाई है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह समझौता आईआईटी दिल्ली के फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी ट्रांसफर (एफआईटीटी) के साथ किया गया है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एसएस किम ने कहा, ‘‘हम एफआईटीटी के साथ गठजोड़ कर प्रसन्न हैं। हम आईआईटी दिल्ली के विद्यार्थियों को शोर, कंपन व कठोरता (एनवीएच) तथा बैटरी प्रौद्योगिकी पर शोध में मदद के लिये कोना इलेक्ट्रिक दान कर उत्साहित हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।