हुंदै मोटर ने उन्सू किम को भारत में प्रबंध निदेशक नियुक्त किया
By भाषा | Updated: December 17, 2021 21:23 IST2021-12-17T21:23:37+5:302021-12-17T21:23:37+5:30

हुंदै मोटर ने उन्सू किम को भारत में प्रबंध निदेशक नियुक्त किया
नयी दिल्ली, 17 दिसंबर दक्षिण कोरिया की वाहन विनिर्माता कंपनी हुंदै मोटर ने उन्सू किम को भारत में प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को अपने भारतीय परिचालन में शीर्ष स्तर पर बदलाव की घोषणा करते हुए कहा कि यह नियुक्ति एक जनवरी 2022 से प्रभावी होगी।
हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने एक बयान में कहा कि उन्सू किम वर्तमान में दक्षिण कोरिया में मूल कंपनी के साथ काम कर रहे हैं।
कंपनी के अनुसार उन्सू किम अब सियोन सेओब किम की जगह लेंगे, जो भारत में अपने तीन साल के सफल कार्यकाल के बाद सियोल में हुंदै मोटर कंपनी मुख्यालय में वैश्विक भूमिका का नेतृत्व करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।