होंडा मोटरसाइकल की बिक्री सितंबर में आठ प्रतिशत घटकर 4,82,756 इकाई पर

By भाषा | Updated: October 2, 2021 20:25 IST2021-10-02T20:25:36+5:302021-10-02T20:25:36+5:30

Honda Motorcycle sales down 8 percent at 4,82,756 units in September | होंडा मोटरसाइकल की बिक्री सितंबर में आठ प्रतिशत घटकर 4,82,756 इकाई पर

होंडा मोटरसाइकल की बिक्री सितंबर में आठ प्रतिशत घटकर 4,82,756 इकाई पर

नयी दिल्ली, दो अक्टूबर वाहन कंपनी होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लि. ने शनिवार को बताया कि सितंबर, 2021 में उसकी कुल बिक्री आठ प्रतिशत घटकर 4,82,756 इकाई रही।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि इससे पिछले वर्ष के इसी महीने में उसकी कुल बिक्री 5,26,866 इकाई रही थी।

वही सितंबर, 2021 में कंपनी की घरेलू बिक्री 4,63,679 इकाई रही, जो सितंबर, 2020 में 5,00,888 इकाई की थी। कंपनी ने पिछले साल सितंबर में 25,978 इकाइयों का निर्यात किया था। इस साल सितंबर में यह संख्या 19,077 इकाई की रही।

कंपनी के इस प्रदर्शन पर होंडा मोटरसाइकल के खरीद एवं विपणन निदेशक यादविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, ‘‘हम हर गुजरते महीने के साथ ग्राहकों की संख्या में वृद्धि देख रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन की वजह से आगामी महीने कंपनी के वृद्धि अनुमान की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Honda Motorcycle sales down 8 percent at 4,82,756 units in September

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे