मांग में सुधार के कारण आठ शहरों में 15-20 प्रतिशत बढ़ सकती है घरों की बिक्री

By भाषा | Updated: November 16, 2021 16:58 IST2021-11-16T16:58:59+5:302021-11-16T16:58:59+5:30

Home sales may increase by 15-20 percent in eight cities due to improvement in demand | मांग में सुधार के कारण आठ शहरों में 15-20 प्रतिशत बढ़ सकती है घरों की बिक्री

मांग में सुधार के कारण आठ शहरों में 15-20 प्रतिशत बढ़ सकती है घरों की बिक्री

नयी दिल्ली, 16 नवंबर मांग में तेजी और आवास ऋण पर निचली ब्याज दरों के कारण चालू कैलेंडर वर्ष के दौरान आठ प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री सालाना आधार पर 15-20 प्रतिशत बढ सकती है।

संपत्ति सलाहकार प्रॉपटाइगर ने मंगलवार को यह अनुमान जताया।

कैलेंडर वर्ष, 2020 के दौरान बिक्री सालाना आधार पर 47 प्रतिशत घटकर 1,82,639 इकाई रह गई, जो 2019 में 347,586 इकाई थी। यह कमी कोविड-19 महामारी के चलते लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के चलते हुई थी।

प्रॉपटाइगर की रिपोर्ट ‘रियल इनसाइट रेजिडेंशियल क्यू3 2021’

के अनुसार मौजूदा कैलेंडर वर्ष की जनवरी-सितंबर अवधि के दौरान आवासीय बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 1,38,051 इकाई हो गई, जो 2020 की इसी अवधि में 1,23,725 इकाई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Home sales may increase by 15-20 percent in eight cities due to improvement in demand

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे