भारत में अक्टूबर में सालाना आधार पर नियुक्ति गतिविधियां 43 प्रतिशत बढ़ीं

By भाषा | Updated: November 2, 2021 20:40 IST2021-11-02T20:40:31+5:302021-11-02T20:40:31+5:30

Hiring activities in India grew 43 percent year-on-year in October | भारत में अक्टूबर में सालाना आधार पर नियुक्ति गतिविधियां 43 प्रतिशत बढ़ीं

भारत में अक्टूबर में सालाना आधार पर नियुक्ति गतिविधियां 43 प्रतिशत बढ़ीं

मुंबई, दो नवंबर प्रौद्योगिकी पेशेवरों की मजबूत मांग के कारण अक्टूबर में नियुक्ति गतिविधियों में सालाना आधार पर 43 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

'नौकरी जॉबस्पीक' की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर 2021 में 2,523 नौकरियों के विज्ञापन के साथ सालाना आधार पर 43 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। हालांकि, इससे पिछले महीने से तुलना करें तो क्रमिक रूप से 8.35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। सितंबर में पोर्टल पर कुल 2,753 नौकरियों के लिए विज्ञापन दिए गए थे।

नौकरी जॉबस्पीक एक मासिक इंडेक्स (सूचकांक) है जो माह दर माह नौकरीडॉटकॉम वेबसाइट पर नौकरी के विज्ञापन के आधार पर भर्ती गतिविधि की गणना करता है और उसे दर्ज करता है।

रिपोर्ट के अनुसार, प्रौद्योगिकी पेशेवरों की मांग लगातार बढ़ रही है और इस क्षेत्र में अक्टूबर में सालाना आधार पर 85 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि दर्ज की गयी है।

छुट्टियों के मौजूदा सीजन, प्रमुख ऑफलाइन दुकानों के खुलने और ई-कॉमर्स खुदरा कंपनियों का व्यस्त सेल सीजन शुरू होने के साथ खुदरा (51 प्रतिशत) और आतिथ्य/यात्रा (48 प्रतिशत) जैसे क्षेत्रों में भी भर्ती गतिविधियों में तेजी आई है।

अन्य क्षेत्रों जैसे शिक्षा/शिक्षण (41 प्रतिशत) और बैंकिंग/वित्तीय सेवाओं (39 प्रतिशत) में भी अक्टूबर, 2020 की तुलना में वृद्धि हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hiring activities in India grew 43 percent year-on-year in October

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे