हिंदुस्तान यूनिलीवर के सीएमडी संजीव मेहता होंगे फिक्की के अगले अध्यक्ष
By भाषा | Updated: December 6, 2021 18:15 IST2021-12-06T18:15:11+5:302021-12-06T18:15:11+5:30

हिंदुस्तान यूनिलीवर के सीएमडी संजीव मेहता होंगे फिक्की के अगले अध्यक्ष
नयी दिल्ली, छह दिसंबर हिंदुस्तान यूनिलीवर के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजीव मेहता उद्योग मंडल फिक्की के अगले अध्यक्ष होंगे।
फिक्की ने सोमवार को बताया कि उसकी 18 दिसंबर को होने वाली 94वीं वार्षिक आमसभा में मेहता को नया अध्यक्ष चुना जाएगा। वह मौजूदा अध्यक्ष उदय शंकर की जगह लेंगे।
मेहता फिलहाल फिक्की के वरिष्ठ उपाध्यक्ष का दायित्व निभा रहे हैं। वह इंडियन सकूल ऑफ बिज़नेस के बोर्ड में निदेशक होने के अलावा ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल ट्रस्ट के सदस्य भी हैं। इसके साथ ही वह हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल के दक्षिण एशिया सलाहकार बोर्ड में भी शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।