हिंडाल्को 323 करोड़ रुपये के उपक्रम मूल्य पर रायकर का अधिग्रहण करेगी

By भाषा | Updated: November 3, 2021 16:40 IST2021-11-03T16:40:09+5:302021-11-03T16:40:09+5:30

Hindalco to acquire Raikar at an undertaking value of Rs 323 crore | हिंडाल्को 323 करोड़ रुपये के उपक्रम मूल्य पर रायकर का अधिग्रहण करेगी

हिंडाल्को 323 करोड़ रुपये के उपक्रम मूल्य पर रायकर का अधिग्रहण करेगी

नयी दिल्ली, तीन नवंबर आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लि. 323 करोड़ रुपये के उपक्रम मूल्य पर रायकर बेस प्राइवेट लि. में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। कंपनी ने बुधवार को यह घोषणा की।

रायकर, पॉलिकैब इंडिया लि. की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है।

अधिग्रहण हिंडाल्को की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी रेणुका इन्वेस्टमेंट्स एंड फाइनेंस लि. के माध्यम से किया जाएगा।

एक विज्ञप्ति के अनुसार, अधिग्रहण से हिंडाल्को की तांबे की छड़ की विनिर्माण क्षमता मजबूत होगी। इससे कंपनी को इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्रों की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी।

गुजरात के वाघोडिया में रायकर का 2,25,000 टन उत्पादन क्षमता का एक संयंत्र है। वहीं हिंडाल्को गुजरात के दाहेज में दुनिया के सबसे बड़े एकल-स्थल के कस्टम कॉपर स्मेल्टर में से एक का संचालन करती है, जिसकी तांबे की छड़ संबंधी उत्पादन क्षमता 3,45,000 टन है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hindalco to acquire Raikar at an undertaking value of Rs 323 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे