Interim Budget 2024: अगले साल बुनियादी ढांचे पर 11,11,111 लाख करोड़ रुपए का निवेश करने का एलान, जानिए बजट भाषण की खास बातें

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: February 1, 2024 12:44 PM2024-02-01T12:44:11+5:302024-02-01T12:46:00+5:30

Interim Budget 2024: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में अंतरिम बजट पेश करते हुए एक अहम घोषणा करते हुए कहा कि अगले साल बुनियादी ढांचे पर 11,11,111 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।

highlights of the budget speech Announcement of investment of Rs 11,11,111 lakh crore on infrastructure next | Interim Budget 2024: अगले साल बुनियादी ढांचे पर 11,11,111 लाख करोड़ रुपए का निवेश करने का एलान, जानिए बजट भाषण की खास बातें

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में अंतरिम बजट पेश किया

Highlightsवित्त वर्ष 2025 में बुनियादी ढांचे के लिए परिव्यय बढ़ाकर 11.11 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया हैयात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और आराम के लिए 40,000 सामान्य रेलवे बोगियों को वंदे भारत मानकों में परिवर्तित किया जाएगामौजूदा जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज में बदलने के बारे में सुझाव देने के लिए समिति का गठन होगा

Budget 2024: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में अंतरिम बजट पेश करते हुए एक अहम घोषणा करते हुए कहा कि अगले साल बुनियादी ढांचे पर 11,11,111 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। यह मौजूदा वित्त वर्ष से 11.11 फीसदी अधिक है। वित्तमंत्री ने बताया कि इस तरह बुनियादी ढांचे पर खर्च बढ़कर 3.4 फीसदी हो गया है। वित्तमंत्री ने बताया कि पिछले चार सालों के दौरान बुनियादी ढांचे पर निवेश तिगुना हो गया है। 

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में दिलचस्पी रखने वालों के लिए यह स्वर्णिम दौर है। एक लाख करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त या कम ब्याज दर पर कोष वितरित किया जाएगा। इससे दीर्घकालिक वित्तीय मदद दी जाएगी। इससे निजी क्षेत्र को मदद मिलेगी।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण की खास बातें

वित्त वर्ष 2025 में बुनियादी ढांचे के लिए परिव्यय बढ़ाकर 11.11 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है।

घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लक्षद्वीप सहित द्वीपों पर बंदरगाह कनेक्टिविटी, पर्यटन बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के लिए परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। 

यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और आराम के लिए 40,000 सामान्य रेलवे बोगियों को वंदे भारत मानकों में परिवर्तित किया जाएगा।

तिलहन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिये रणनीति तैयार की जाएगी। 

मौजूदा जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज में बदलने के बारे में सुझाव देने के लिए समिति का गठन होगा। 

पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत तीन करोड़ घर मुहैया कराए गए, दो करोड़ नए घर भी परिवारों को दिए जाएंगे।

कृषि क्षेत्र की और वृद्धि के लिए, सरकार फसल कटाई के बाद की गतिविधियों में सार्वजनिक और निजी निवेश को और बढ़ावा देगी।

बजट में दिखी बढ़ती जनसंख्या की चिंता भी दिखी। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में अपने बजट भाषण में कहा कि एक हाई पावर कमिटी बनाकर इस 'चुनौती' को सुलझाने की कोशिश की जाएगी ताकि विकसित भारत का लक्ष्य हासिल किया जा सके।

Web Title: highlights of the budget speech Announcement of investment of Rs 11,11,111 lakh crore on infrastructure next

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे