जुलाई में व्यस्त समय की बिजली की सबसे अधिक मांग 2,00,570 मेगावॉट पर, नया रिकॉर्ड बना

By भाषा | Updated: August 3, 2021 17:45 IST2021-08-03T17:45:57+5:302021-08-03T17:45:57+5:30

Highest peak power demand in July at 2,00,570 MW, new record set | जुलाई में व्यस्त समय की बिजली की सबसे अधिक मांग 2,00,570 मेगावॉट पर, नया रिकॉर्ड बना

जुलाई में व्यस्त समय की बिजली की सबसे अधिक मांग 2,00,570 मेगावॉट पर, नया रिकॉर्ड बना

नयी दिल्ली, तीन अगस्त भारत में बिजली की व्यस्त समय की सबसे ऊंची मांग जुलाई महीने में 2,00,570 मेगावॉट रही, जो एक नया रिकॉर्ड है और यह एक साल पहले के इसी महीने की तुलना में 17.6 प्रतिशत अधिक है।

बिजली मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक देश में सात जुलाई 2021 को दोपहर 12:01 बजे बिजली की अब तक की सर्वाधिक मांग दर्ज की गई।

बयान के मुताबिक जुलाई, 2021 में प्रतिदिन औसत ऊर्जा उपभोग जुलाई, 2020 की तुलना में 10.6 प्रतिशत अधिक था।

समीक्षाधीन माह में अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में भी उल्‍लेखनीय वृद्धि हुई। जुलाई, 2021 में औसत सौर ऊर्जा उत्‍पादन 15.8 करोड़ यूनिट प्रतिदिन दर्ज किया गया, जो जुलाई 2020 की तुलना में 7.6 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह औसत पवन ऊर्जा उत्‍पादन 34.9 करोड़ यूनिट प्रतिदिन रहा, जो जुलाई 2020 की तुलना में 64.5 प्रतिशत अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Highest peak power demand in July at 2,00,570 MW, new record set

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे