हीरो मोटो कार्प की बिक्री दिसंबर में 5 प्रतिशत बढ़ी
By भाषा | Updated: January 1, 2021 23:41 IST2021-01-01T23:41:02+5:302021-01-01T23:41:02+5:30

हीरो मोटो कार्प की बिक्री दिसंबर में 5 प्रतिशत बढ़ी
नयी दिल्ली, एक जनवरी देश की सबसे बड़ी दुपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटो कार्प की कुल बिक्री दिसंबर 2020 में 5.02 प्रतिशत बढ़कर 4,47,335 इकाई रही।
हीरो मोटो कार्प ने एक बयान में कहा कि पिछले साल के इसी माह में उसकी बिक्री 4,24,845 इकाई रही थी।
कुल मोटरसाइकिल की बिक्री पिछले महीने 2.84 प्रतिशत बढ़कर 4,15,099 इकाई रही जो दिसंबर 2019 में 4,03,625 इकाई थी।
बयान के अनुसार स्कूटर की बिक्री आलोच्य महीने में 51.91 प्रतिशत बढ़कर 32,236 इकाई रही जो दिसंबर 2019 में 21,220 इकाई थी।
कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री पिछले महीने 3.16 प्रतिशत बढ़कर 4,25,033 इकाई रही जो दिसंबर 2019 में 4,12,009 इकाई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।