हीरो इकेल्ट्रिक व्हीकल्स 2025 तक व्यापार के विस्तार में 700 करोड़ रुपए का निवेश करेगी

By भाषा | Updated: July 11, 2021 19:27 IST2021-07-11T19:27:54+5:302021-07-11T19:27:54+5:30

Hero Electric Vehicles to invest Rs 700 cr to expand business by 2025 | हीरो इकेल्ट्रिक व्हीकल्स 2025 तक व्यापार के विस्तार में 700 करोड़ रुपए का निवेश करेगी

हीरो इकेल्ट्रिक व्हीकल्स 2025 तक व्यापार के विस्तार में 700 करोड़ रुपए का निवेश करेगी

नयी दिल्ली, 11 जुलाई हीरो इलेक्ट्रिक व्हीकल्स वर्ष 2025 तक अपने कारोबार के विस्तार को तेज करने के लिए 700 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसमें एक नयी विनिर्माण इकाई की स्थापना की योजना भी शामिल है, जिसके लिए उसने अभी 220 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी लुधियाना के अपने मौजूदा संयंत्र की विद्युत-वाहन विनिर्माण क्षमता 75,000 से बढ़ाकर तीन लाख इकाई वर्षिक करने की योजना बना रही है। वह इसके अलावा 10 लाख वाहन की क्षमता का नया कारखाना लागाने की योजना भी योजना बना रही है।

यह योजना 2025-26 तक लगभग 10 लाख विद्युत-वाहन की वार्षिक बिक्री के कंपनी के लक्ष्य का के अनुसार बनायी जा रही है।

इसके अलावा, कंपनी अपनी आपूर्ति श्रृंखला, सेवा नेटवर्क और चार्जिंग स्टेशनों के विस्तार के साथ-साथ अनुसंधान और विकास (आर एंड डी), विपणन, डीलर नेटवर्क विस्तार को भी तेज कर रही है। कंपनी अपने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की मांग में "तेज वृद्धि" का लाभ उठाने के लिए ऐसा कर रही है।

हीरो इलेक्ट्रिक के प्रबंध निदेशक नवीन मुंजाल ने पीटीआई-भाषा से कहा, "आने वाले कुछ वर्षों में, 2025 तक, हम इन सुविधाओं पर कम से कम भी तो 700 करोड़ रुपए का निवेश करने की उम्मीद कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hero Electric Vehicles to invest Rs 700 cr to expand business by 2025

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे