हीरो इलेक्ट्रिक ने स्टार्टअप ईबाइकगो के साथ गठजोड़ किया
By भाषा | Updated: December 28, 2020 17:21 IST2020-12-28T17:21:47+5:302020-12-28T17:21:47+5:30

हीरो इलेक्ट्रिक ने स्टार्टअप ईबाइकगो के साथ गठजोड़ किया
मुंबई, 28 दिसंबर हीरो इलेक्ट्रिक ने सोमवार को कहा कि उसने ई-मोबिलिटी स्टार्टअप ईबाइकगो के साथ गठजोड़ किया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि ईबाइकगो अगले वित्त वर्ष से हीरो इलेक्ट्रिक की बाइक खरीदेगी, जबकि स्पार्टअप को 120 बाइक की पहली खेप पहले ही दी जा चुकी है।
कंपनी ने कहा कि इस साझेदारी के जरिए आम आवाजाही के लिए पेट्रोल की जगह बिजली आधारित वाहनों को बढ़ावा दिया जा सकेगा।
हीरो इलेक्ट्रिक के प्रबंध निदेशक नवीन मुंजाल ने कहा, ‘‘इस साझेदारी के साथ हम सड़क पर अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों को उतारने के लिए ईबाइकगो की पहुंच का लाभ लेना चाहते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।