हीरो इलेक्ट्रिक ने पहली छमाही में 15,000 से अधिक इलेक्ट्रिक दोपहिया बेचे

By भाषा | Updated: August 9, 2021 16:57 IST2021-08-09T16:57:03+5:302021-08-09T16:57:03+5:30

Hero Electric sold over 15,000 electric two-wheelers in the first half | हीरो इलेक्ट्रिक ने पहली छमाही में 15,000 से अधिक इलेक्ट्रिक दोपहिया बेचे

हीरो इलेक्ट्रिक ने पहली छमाही में 15,000 से अधिक इलेक्ट्रिक दोपहिया बेचे

नयी दिल्ली, नौ अगस्त इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक ने इस साल की पहली छमाही में 15,000 से अधिक द्रुत गति वाले बिजली चालित दोपहिया बेचे।

पिछले साल समान अवधि में कंपनी की बिक्री का आंकड़ा 3,270 इकाई रहा था। पिछले साल कोरोना वायरस महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन और अन्य अड़चनों की वजह से कंपनी की बिक्री प्रभावित हुई थी।

हीरो इलेक्ट्रिक ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद उसकी बिक्री में सुधार हुआ है। इस साल जुलाई में कंपनी की द्रुत गति के इलेक्ट्रिक दोपहिया की बिक्री का आंकड़ा 4,500 इकाई से अधिक रहा है, जो पिछले साल समान महीने में 399 इकाई रहा था।

बिक्री प्रदर्शन पर हीरो इलेक्ट्रिक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सोहिंदर गिल ने कहा, ‘‘हम महामारी की चुनौती से निपट रहे हैं। बाजार में सबसे बड़ी वृद्धि देखने को मिल रही है जिसको लेकर हम काफी उत्साहित हैं। अनुकूल बाजार तथा नीतियों की वजह से यह क्षेत्र आगे बढ़ रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hero Electric sold over 15,000 electric two-wheelers in the first half

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे