HDFC-Yes Bank- Rbl Bank Q1 Results: एचडीएफसी को 16474 करोड़, यस का शुद्ध लाभ 502 करोड़ और आरबीएल बैंक की कमाई 372 करोड़ रुपये, देखें अप्रैल-जून तिमाही आंकड़े

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 20, 2024 17:36 IST2024-07-20T16:45:25+5:302024-07-20T17:36:53+5:30

HDFC-Yes Bank- Rbl Bank Q1 Results: मार्च में बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात 1.24 प्रतिशत से बढ़कर 1.33 प्रतिशत हो गया।

HDFC-Yes Bank-Rbl Bank Q1 Results HDFC earned Rs 16474 crore, Yes Net profit Rs 502 crore and RBL Bank's profit Rs 372 crore see April-June quarter figures | HDFC-Yes Bank- Rbl Bank Q1 Results: एचडीएफसी को 16474 करोड़, यस का शुद्ध लाभ 502 करोड़ और आरबीएल बैंक की कमाई 372 करोड़ रुपये, देखें अप्रैल-जून तिमाही आंकड़े

file photo

HighlightsHDFC-Yes Bank- Rbl Bank Q1 Results: 46.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 502 करोड़ रुपये रहा है। HDFC-Yes Bank- Rbl Bank Q1 Results: बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 57,816 करोड़ रुपये थी। HDFC-Yes Bank- Rbl Bank Q1 Results: एचडीएफसी बैंक की कुल पूंजी पर्याप्तता 19.33 प्रतिशत थी।

HDFC-Yes Bank- Rbl Bank Q1 Results: एचडीएफसी बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 33.17 प्रतिशत बढ़कर 16,474.85 करोड़ रुपये हो गया है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 12,370 करोड़ रुपये रहा था। एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जून तिमाही मे एकल आधार पर उसका शुद्ध लाभ बढ़कर 16,174 करोड़ रुपये था। हालांकि, पूर्ववर्ती मार्च तिमाही के 16,511 करोड़ रुपये से यह कम है। बैंक की कुल आमदनी जून तिमाही में बढ़कर 83,701 करोड़ रुपये रही है।

जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 57,816 करोड़ रुपये थी। इसकी प्रावधान राशि घटाकर 2,602 करोड़ रुपये कर दी गई है, जो एक वर्ष पूर्व 2,860 करोड़ रुपये थी। मार्च में बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात 1.24 प्रतिशत से बढ़कर 1.33 प्रतिशत हो गया। जून तिमाही के अंत में एचडीएफसी बैंक की कुल पूंजी पर्याप्तता 19.33 प्रतिशत थी।

यस बैंक का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 46.7 प्रतिशत बढ़ा

निजी क्षेत्र के यस बैंक का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के लिए 46.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 502 करोड़ रुपये रहा है। बैंक ने कहा कि लाभ में यह वृद्धि प्रावधानों के घटने के कारण हुई है। बैंक ने शनिवार को बताया कि उसकी शुद्ध ब्याज आमदनी जून तिमाही में 12.2 प्रतिशत बढ़कर 2,000 करोड़ रुपये हो गई है। उसका शुद्ध ब्याज मार्जिन 2.4 प्रतिशत पर स्थिर रहा।

जून तिमाही में जमाराशि में 20 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई। तिमाही के दौरान अन्य आय 5.1 प्रतिशत बढ़कर 1,141 करोड़ रुपये हो गई। इसका समग्र प्रावधान 41.2 प्रतिशत घटकर 212 करोड़ रुपये रह गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसका श्रेय खराब परिसंपत्तियों की वसूली को दिया, जिन्हें जे.सी. फ्लावर्स एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी को हस्तांतरित कर दिया गया था।

जून तिमाही के दौरान बैंक का कुल सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात 1.7 प्रतिशत पर स्थिर रहा। यस बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रशांत कुमार ने कहा कि उन्होंने चालू वित्त वर्ष के लिए 16-17 प्रतिशत की ऋण वृद्धि का लक्ष्य रखा है और इसका एक बड़ा हिस्सा मध्य-बाजार और छोटे व्यवसाय खंड से आएगा।

आरबीएल बैंक का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 29 प्रतिशत बढ़कर 372 करोड़ रुपये पर

निजी क्षेत्र के आरबीएल बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 29 प्रतिशत बढ़कर 372 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक ने शनिवार को बताया कि उसकी शुद्ध ब्याज आमदनी जून तिमाही में 20 प्रतिशत बढ़कर 1,700 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान कर्ज में 19 प्रतिशत वृद्धि हुई। बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 5.67 प्रतिशत रहा।

बैंक की अन्य आमदनी जून तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 805 करोड़ रुपये रही है। जून तिमाही के दौरान बैंक की जमा वृद्धि 18 प्रतिशत रही। बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आर सुब्रमण्यकुमार ने इसका श्रेय विभिन्न पेशकशों को दिया।

उन्होंने कहा कि वृद्धिशील जमा वृद्धि, आगे चलकर बैंक की वृद्धिशील कर्ज वृद्धि को पूरा करने में सक्षम होगी। कुल सकल गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) का अनुपात बढ़कर 2.69 प्रतिशत हो गया, जो एक वर्ष पूर्व की समान अवधि में 3.22 प्रतिशत था।

कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा जून तिमाही में दो प्रतिशत बढ़कर 3,520 करोड़ रुपये पर

कोटक महिंद्रा बैंक ने एकल आधार पर शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में दो प्रतिशत बढ़कर 3,520 करोड़ रुपये हो गया है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 3,452 करोड़ रुपये रहा था। कोटक महिंद्रा बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की कुल आमदनी बढ़कर 15,675 करोड़ रुपये हो गई।

जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,183 करोड़ रुपये थी। बैंक की ब्याज से आमदनी जून तिमाही में बढ़कर 12,746 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान तिमाही में 10,500 करोड़ रुपये थी। बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) सकल कर्ज के 1.39 प्रतिशत पर स्थिर रहीं। इसी तरह, शुद्ध एनपीए घटकर 0.35 प्रतिशत रह गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 0.40 प्रतिशत था।

Web Title: HDFC-Yes Bank-Rbl Bank Q1 Results HDFC earned Rs 16474 crore, Yes Net profit Rs 502 crore and RBL Bank's profit Rs 372 crore see April-June quarter figures

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे