एचडीएफसी केरल की संपत्ति प्रबंधन कंपनी में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा

By भाषा | Updated: April 5, 2021 23:21 IST2021-04-05T23:21:34+5:302021-04-05T23:21:34+5:30

HDFC to buy 10 percent stake in asset management company of Kerala | एचडीएफसी केरल की संपत्ति प्रबंधन कंपनी में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा

एचडीएफसी केरल की संपत्ति प्रबंधन कंपनी में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल आवास ऋण देने वाली कंपनी एचडीएफसी लि. ने सोमवार को कहा कि वह केरल की बुनियादी ढांचा कोष प्रबंधन कंपनी केआईएफएमएल में 9.90 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।

एचडीएफसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘...कंपनी ने केरल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड मैनेजमेंट लि. (केआईएफएमएल) में निजी नियोजन आधार पर जारी 10 रुपये मूल्य के 3,88,303 इक्विटी शेयरों में निवेश किया।

यह 9.90 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।’’

अधिग्रहण की लागत प्रति शेयर 10 रुपये अंकित मूल्य के बराबर है। सौदा एक महीने में पूरा होने की उम्मीद है।

केरल इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट फंड बोर्ड द्वारा प्रवर्तित केआईएफएमएल का गठन नवंबर 2018 में किया गया। यह संपत्ति प्रबंधन कंपनी के रूप में काम करती है।

केआईएफएमएल का नेटवर्थ 31 मार्च, 2020 की स्थिति के अनुसार 1.88 करोड़ रुपये है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: HDFC to buy 10 percent stake in asset management company of Kerala

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे