एचडीएफसी ने हिंदुस्तान ऑयल एक्सप्लोरेशन कंपनी में 2.46 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची
By भाषा | Updated: July 7, 2021 22:15 IST2021-07-07T22:15:32+5:302021-07-07T22:15:32+5:30

एचडीएफसी ने हिंदुस्तान ऑयल एक्सप्लोरेशन कंपनी में 2.46 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची
नयी दिल्ली, सात जुलाई आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी लि. ने बुधवार को कहा कि उसने हिंदुस्तान ऑयल एक्सप्लोरेशन कंपनी (एचओईसीएल) में अपनी 2.46 प्रतिशत हिस्सेदारी 37 करोड़ रुपये में बेची है।
एचडीएफसी के पास एचओईसीएल के 1,48,26,303 इक्विटी शेयर हैं।
एचडीएफसी लि. ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने 32,53,517 शेयर बेचे हैं जो एचओईसीएल की चुकता शेयर पूंजी की 2.46 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।
शेयर बिक्री से कंपनी को 37.19 करोड़ रुपये प्राप्त हुए।
एचडीएफसी का शेयर बीएसई में 1.41 प्रतिशत मजबूत होकर 2,528.35 रुपये और एचओईसीएल 1.81 प्रतिशत टूटकर 119.05 रुपये प्रति इक्विटी पर बंद हुआ।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।