एचडीएफसी ने आवास ऋण पर ब्याज दर में 0.05 प्रतिशत की कटौती की
By भाषा | Updated: March 3, 2021 21:23 IST2021-03-03T21:23:39+5:302021-03-03T21:23:39+5:30

एचडीएफसी ने आवास ऋण पर ब्याज दर में 0.05 प्रतिशत की कटौती की
मुंबई, तीन मार्च एचडीएफसी ने अपने ग्राहकों के लिए आवास ऋण पर ब्याज दर में 0.05 प्रतिशत की कटौती की है।
आवास ऋण कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि अच्छा ऋण इतिहास रखने वाले ‘सर्वश्रेष्ठ ग्राहकों’ को इस कटौती के बाद आवास ऋण 6.75 प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध होगा।
दो दिन पहले ही भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने आवास ऋण पर ब्याज दर घटाकर क्रमश: 6.70 प्रतिशत और 6.65 प्रतिशत करने की घोषणा की थी।
एक अधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘एचडीएफसी ने आवास ऋण पर अपनी खुदरा प्रमुख ऋण दर (आरपीएलआर) में 0.05 प्रतिशत की कटौती की है जो चार मार्च से प्रभावी होगी। आरपीएलआर पर ही कंपनी का समायोजित दर वाले आवास ऋण (एआरएचएल) बेंचमार्क हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।