एचडीएफसी बैंक का तीसरी तिमाही शुद्ध लाभ 14.36 प्रतिशत बढ़कर 8,760 करोड़ रुपये रहा

By भाषा | Updated: January 16, 2021 17:29 IST2021-01-16T17:29:54+5:302021-01-16T17:29:54+5:30

HDFC Bank's third quarter net profit up 14.36 percent at Rs 8,760 crore | एचडीएफसी बैंक का तीसरी तिमाही शुद्ध लाभ 14.36 प्रतिशत बढ़कर 8,760 करोड़ रुपये रहा

एचडीएफसी बैंक का तीसरी तिमाही शुद्ध लाभ 14.36 प्रतिशत बढ़कर 8,760 करोड़ रुपये रहा

मुंबई, 16 जनवरी देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ... एचडीएफसी बैंक का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 14.36 प्रतिशत बढ़कर 8,760 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

एकल आधार पर बैंक का शुद्ध मुनाफा 18.09 प्रतिशत बढ़कर 8,758.29 करोड़ रुपये रहा।

एकल आधार पर तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 37,522 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 36,039 करोड़ रुपये रही थी।

बैंक के नए मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक शशिधर जगदीशन की अगुवाई में यह पहला तिमाही नतीजा है। इस दौरान बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार हुआ।

तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) कुल ऋण का 0.81 प्रतिशत रहीं, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1.42 प्रतिशत तथा पिछली सितंबर तिमाही में 1.08 प्रतिशत पर थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: HDFC Bank's third quarter net profit up 14.36 percent at Rs 8,760 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे