एचडीएफसी बैंक का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 14 प्रतिशत बढ़कर 7,922 करोड़ रुपये पर

By भाषा | Updated: July 17, 2021 14:03 IST2021-07-17T14:03:01+5:302021-07-17T14:03:01+5:30

HDFC Bank Q1 net profit up 14 per cent at Rs 7,922 crore | एचडीएफसी बैंक का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 14 प्रतिशत बढ़कर 7,922 करोड़ रुपये पर

एचडीएफसी बैंक का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 14 प्रतिशत बढ़कर 7,922 करोड़ रुपये पर

मुंबई, 17 जुलाई निजी क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता एचडीएफसी बैंक का 2021-22 की पहली जून में समाप्त तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 14.36 प्रतिशत बढ़कर 7.922.09 करोड़ रुपये पहुंच गयां

बैंक को एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में 6,927.24 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था।

हालांकि, पिछली मार्च तिमाही की तुलना में जून में समाप्त हुई तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ कम हो गया। जनवरी-मार्च तिमाही में यह 8,433.78 करोड़ रुपये था।

जून में समाप्त हुई तिमाही में बैंक का एकल शुद्ध लाभ 7,729.64 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी अवधि में यह 6,658.62 करोड़ रुपये था, जबकि मार्च, 2021 में समाप्त तिमाही में यह 8,186.51 करोड़ रुपये था।

अप्रैल-जून की तिमाही में बैंक की कुल आय एक साल पहले के 34,453 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 36,771 करोड़ रुपये हो गयी।

इस साल 30 जून, 2021 समाप्त हुई तिमाही में बैंक का सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) अनुपात बढ़कर 1.47 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1.36 प्रतिशत और मार्च तिमाही में 1.32 प्रतिशत था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: HDFC Bank Q1 net profit up 14 per cent at Rs 7,922 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे