एचसीएल ने एयरबस के साथ पांच साल का डिजिटल कार्यस्थल सेवा समझौता किया
By भाषा | Updated: February 4, 2021 11:55 IST2021-02-04T11:55:28+5:302021-02-04T11:55:28+5:30

एचसीएल ने एयरबस के साथ पांच साल का डिजिटल कार्यस्थल सेवा समझौता किया
नयी दिल्ली, चार फरवरी प्रमुख आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नालॉजीज ने गुरुवार को कहा कि उसने एयरबस के साथ पांच साल का डिजिटल कार्यस्थल सेवा समझौता किया है।
हालांकि, इस समझौते के वित्तीय विवरण की जानकारी नहीं दी गई।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि एचसीएल वैश्विक स्तर पर एयरबस के अधिकांश कर्मचारियों की सेवा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए एक आधुनिक डिजिटल कार्यस्थल स्थापित करेगी।
एचसीएल टेक्नालॉजीज के कार्यकारी उपाध्यक्ष (ब्रिटेन तथा आयरलैंड, फ्रांस और बेनेलक्स) संदीप सक्सेना ने कहा, ‘‘हमें एयरबस के साथ डिजिटल कार्यस्थल परिवर्तन यात्रा में एक महत्वपूर्ण रणनीतिक भागीदार बनने की खुशी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।