एचसीएल फाउंडेशन ने नौ एनजीओ को 16.5 करोड़ रुपये का अनुदान दिया
By भाषा | Updated: February 16, 2021 21:45 IST2021-02-16T21:45:29+5:302021-02-16T21:45:29+5:30

एचसीएल फाउंडेशन ने नौ एनजीओ को 16.5 करोड़ रुपये का अनुदान दिया
नयी दिल्ली, 16 फरवरी प्रौद्योगिकी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज की सीएसआर (कंपनी सामाजिक जिम्मेदारी) शाखा एचसीएल फाउंडेशन ने मंगलवार को पर्यावरण, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्रों में काम करने वाले नौ गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) को 16.5 करोड़ रुपये का अनुदान दिया।
इस वर्ष एचसीएल अनुदान के छठे संस्करण के तहत तीन एनजीओ - साहस (पर्यावरण), इंडिया हेल्थ एक्शन ट्रस्ट (स्वास्थ्य), और बाल अधिकार और यू (शिक्षा) सभी को पांच - पांच करोड़ रुपये का अनुदान दिया गया है।
ये हरेक संगठन तीन से पांच साल की परियोजना के लिए अनुदान प्राप्त करेंगे।
इसके अलावा, प्रत्येक श्रेणी में अंतिम दौर में पहुंचने वाले (फाइनलिस्ट) दो इकाइयों को 25 लाख रुपये का एक साल का अनुदान प्राप्त होगा। सब मिलाकर कुल 16.5 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जायेगा।
गैर-सरकारी संगठनों को एचसीएल ग्रांट के कामकाज संचालन से जुड़े भागीदार ग्रांट थॉर्नटन की निगरानी और ऑडिट के साथ निर्णायक समिति (ज्यूरी) ने हजारों आवेदनों की आठ महीने की समीक्षा के बाद चुना था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।