स्वर्ण आभूषणों पर हॉलमार्किंग अनिवार्य, चरणबद्ध तरीके से हो रहा लागू : सरकार

By भाषा | Updated: July 20, 2021 22:01 IST2021-07-20T22:01:36+5:302021-07-20T22:01:36+5:30

Hallmarking mandatory on gold jewellery, being implemented in a phased manner: Government | स्वर्ण आभूषणों पर हॉलमार्किंग अनिवार्य, चरणबद्ध तरीके से हो रहा लागू : सरकार

स्वर्ण आभूषणों पर हॉलमार्किंग अनिवार्य, चरणबद्ध तरीके से हो रहा लागू : सरकार

नयी दिल्ली, 20 जुलाई सरकार ने मंगलवार को कहा कि स्वर्ण आभूषणों पर अनिवार्य रूप से ‘हॉलमार्किंग’ को चरणबद्ध तरीके से 16 जून से क्रियान्वित किया जा रहा है और इसे वापस लेने की बात जिस परिपत्र में कही जा रही है, वह फर्जी है।

आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘कुछ सोशल मीडिया पर यह खबर चल रही है कि भारत सरकार ने स्वर्ण आभूषणों पर अनिवार्य हॉलमार्किंग व्यवस्था वापस लेने का आदेश जारी किया है। यह पूरी तरह से फर्जी है।’’

सोने के गहनों और कलाकृतियों के लिये अनिवार्य हॉलमार्किंग व्यवस्था 16 जून से चरणबद्ध तरीके से लागू हो गई है। पहले चरण में 256 जिलों को शामिल किया गया है।

स्वर्ण आभूषणों पर हॉलमार्किंग कीमती धातु की शुद्धता का प्रमाणन है। यह अब तक स्वैच्छिक था।

सरकार ने स्वर्ण हॉलमार्किंग के पहले चरण के क्रियान्वयन के लिए 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 256 जिलों की पहचान की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hallmarking mandatory on gold jewellery, being implemented in a phased manner: Government

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे