GST Pollution Tax: डीजल इंजन वाहनों पर 10% अतिरिक्त जीएसटी लगाने का प्रस्ताव, गडकरी ने ऑटोमोबाइल उद्योग को चेतावनी दी

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 12, 2023 12:38 PM2023-09-12T12:38:12+5:302023-09-12T12:53:19+5:30

GST Pollution Tax: परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने डीजल वाहनों पर प्रदूषण कर के रूप में 10 प्रतिशत अतिरिक्त जीएसटी लगाने का प्रस्ताव रखा है।

GST Pollution Tax Nitin Gadkari wants Nirmala Sitharaman to impose an additional 10% GST on diesel vehicles | GST Pollution Tax: डीजल इंजन वाहनों पर 10% अतिरिक्त जीएसटी लगाने का प्रस्ताव, गडकरी ने ऑटोमोबाइल उद्योग को चेतावनी दी

file photo

Highlightsअतिरिक्त जीएसटी प्रदूषण कर के रूप में होगा।नितिन गडकरी ने ऑटोमोबाइल उद्योग को चेतावनी दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलकर इस मुद्दे पर बात रखूंगा। 

नई दिल्लीः नई दिल्ली में 63वें SIAM वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि डीजल इंजन वाहनों पर 10% अतिरिक्त जीएसटी लगाने का प्रस्ताव रखा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलकर इस मुद्दे पर बात रखूंगा। उम्मीद है कि वह आज यह प्रस्ताव वित्त मंत्री को सौंप देंगे। अतिरिक्त जीएसटी प्रदूषण कर के रूप में होगा।

नितिन गडकरी ने ऑटोमोबाइल उद्योग को चेतावनी दी है। उद्योग से अनुरोध है कि डीजल वाहनों का उत्पादन कम करें अन्यथा अतिरिक्त कर लगाना आवश्यक होगा। गडकरी ने उल्लेख किया कि उन्होंने एक पत्र का मसौदा तैयार किया है। जल्द ही डीजल को अलविदा कहें, नहीं तो हम इतना टैक्स बढ़ा देंगे कि आपके लिए इन वाहनों को बेचना मुश्किल हो जाएगा।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा आज नई दिल्ली में एक सम्मेलन में बोलते हुए 10% जीएसटी बढ़ोतरी के प्रस्ताव के बाद डीजल कारों की कीमत बढ़ सकती है। केंद्रीय मंत्री ने कार निर्माताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि टैक्स बढ़ने के बाद डीजल वाहनों को बेचना 'मुश्किल' हो जाएगा।

मंत्री ने कहा कि प्रदूषण के लिए अतिरिक्त 10% टैक्स लगाया जाएगा और इस कदम को डीजल वाहनों की संख्या को सीमित करने और बदले में भारतीय सड़कों पर अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों की शुरूआत की सुविधा के रूप में देखा जा रहा है। गडकरी की टिप्पणी के बाद टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और अशोक लीलैंड के शेयर 2.5% से 4% के बीच गिर गए।

Web Title: GST Pollution Tax Nitin Gadkari wants Nirmala Sitharaman to impose an additional 10% GST on diesel vehicles

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे