जीएसटी अधिकारियो ने 690 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: March 9, 2021 20:02 IST2021-03-09T20:02:27+5:302021-03-09T20:02:27+5:30

GST officials arrested two people in a Rs 690 crore fraud case | जीएसटी अधिकारियो ने 690 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया

जीएसटी अधिकारियो ने 690 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली, नौ मार्च माल एवं सेवा कर (जीएसटी) अधिकारियों ने फर्जी बिल जारी कर सरकारी खजाने को 690 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान पहुंचाने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

जीएसटी आसूचना महानिदेशालय (गुरुग्राम क्षेत्रीय इकाई) ने गिरोह के दो सदस्यों...विकास और मनीष को गिरफ्तार किया है। दोनों 4,800 करोड़ रुपये से अधिक के फर्जी बिल जारी कर जीएसटी धोखाधड़ी में शामिल थे। दोनों ने सरकारी खजाने को 690 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान पहुंचाया। दोनों फर्जी बिल जारी करने वाले गिरोह के सदस्य थे।

मंत्रालय ने कहा कि दोनों आरोपी हरियाणा के सिरसा के रहने वाले हैं। और दोनों नेपाल चले गये थे।

बयान के अनुसार पूरा घोटाला विभिन्न उच्च प्रौद्योगिकी वाले ऐप और ‘मैसेजिंग’ सेवाओं के जरिये किया गया। इसके लिये ‘कॉल’ करने की जरूरत नहीं है।

दोनों को आठ मार्च को गिरफ्तार किया गया और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: GST officials arrested two people in a Rs 690 crore fraud case

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे