GST Council: जीएसटी परिषद की 52वीं बैठक सात अक्टूबर को, इन मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 26, 2023 15:07 IST2023-09-26T15:07:12+5:302023-09-26T15:07:49+5:30
GST Council: जीएसटी परिषद ने ‘एक्स’ पर लिखा है, ‘‘जीएसटी परिषद की 52वीं बैठक सात अक्टूबर, 2023 को विज्ञान भवन, नयी दिल्ली में होगी।’’

file photo
Highlightsकेंद्रीय वित्त मंत्री की अगुवाई वाली जीएसटी परिषद की पिछली बैठक दो अक्टूबर को हुई थी।घुड़दौड़ और ऑनलाइन गेमिंग पर दांव के कुल अंकित मूल्य पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने का फैसला किया गया था।
GST Council: माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की अगली बैठक सात अक्टूबर को होगी। जीएसटी परिषद ने ‘एक्स’ पर लिखा है, ‘‘जीएसटी परिषद की 52वीं बैठक सात अक्टूबर, 2023 को विज्ञान भवन, नयी दिल्ली में होगी।’’ केंद्रीय वित्त मंत्री की अगुवाई वाली जीएसटी परिषद की पिछली बैठक दो अक्टूबर को हुई थी।
इस बैठक में कसीनो, घुड़दौड़ और ऑनलाइन गेमिंग पर कराधान में स्पष्टता के लिए जीएसटी कानून में संशोधन को मंजूरी दी गई थी। परिषद में राज्यों के मंत्री भी शामिल हैं। पिछली बैठक में कसीनो, घुड़दौड़ और ऑनलाइन गेमिंग पर दांव के कुल अंकित मूल्य पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने का फैसला किया गया था।