GST 2024: 30378465 रुपये जुर्माना, बायोकॉन लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी, जीएसटी का मामला
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 23, 2024 17:18 IST2024-02-23T17:17:35+5:302024-02-23T17:18:36+5:30
GST 2024: कंपनी को 22 फरवरी 2024 को संभागीय जीएसटी कार्यालय (बैंगलोर) के वाणिज्यिक कर उप आयुक्त के कार्यालय से 3,03,78,465 रुपये के जुर्माना से जुड़ा नोटिस मिला।

file photo
Highlightsइस मामले में उचित कदम उठाने की तैयारी कर रही है। अपीलीय न्यायाधिकरण में आवश्यक अपील दाखिल करना आदि शामिल है। संचालन या अन्य गतिविधियों पर भी इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
GST 2024: बायोकॉन लि. पर जीएसटी से संबंधित मुद्दों को लेकर तीन करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है। बायोकॉन लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि कंपनी को 22 फरवरी 2024 को संभागीय जीएसटी कार्यालय (बैंगलोर) के वाणिज्यिक कर उप आयुक्त के कार्यालय से 3,03,78,465 रुपये के जुर्माना से जुड़ा नोटिस मिला।
कंपनी के अनुसार, वह इस मामले में उचित कदम उठाने की तैयारी कर रही है। इसमें अपीलीय न्यायाधिकरण में आवश्यक अपील दाखिल करना आदि शामिल है। बायोकॉन लिमिटेड ने कहा कि इसका कंपनी पर कोई वित्तीय असर नहीं होगा। उसके संचालन या अन्य गतिविधियों पर भी इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।