कृषि क्षेत्र में मजबूत पुनरुद्धार के सहारे चालू वित्त वर्ष में वृद्धि 10% से ज्यादा होगी: नीति आयोग

By भाषा | Updated: November 11, 2021 17:21 IST2021-11-11T17:21:31+5:302021-11-11T17:21:31+5:30

Growth will be more than 10% in the current financial year on the back of strong revival in the agriculture sector: NITI Aayog | कृषि क्षेत्र में मजबूत पुनरुद्धार के सहारे चालू वित्त वर्ष में वृद्धि 10% से ज्यादा होगी: नीति आयोग

कृषि क्षेत्र में मजबूत पुनरुद्धार के सहारे चालू वित्त वर्ष में वृद्धि 10% से ज्यादा होगी: नीति आयोग

नयी दिल्ली, 11 नवंबर नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा है कि रिकॉर्ड खरीफ फसल, और रबी फसल की उज्ज्वल संभावनाओं को देखते हुए चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था के 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि करने की उम्मीद है।

हालांकि कुमार ने आगाह किया कि आपूर्ति श्रृंखला संबंधी बाधाओं और बढ़ती ऊर्जा कीमतों के साथ स्थायी वैश्विक आर्थिक सुधार के लिए मुद्रास्फीति एक प्रमुख जोखिम के रूप में उभर रही है।

उन्होंने नीति आयोग के न्यूजलेटर 'अर्थनीति' में लिखा "हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2021-22 में भारत की वास्तविक जीडीपी वृद्धि रिकॉर्ड खरीफ फसल, और रबी फसल की उज्ज्वल संभावनाओं को देखते हुए 10 प्रतिशत से अधिक होगी। इससे ग्रामीण मांग को बढ़ावा मिलेगा और क्षमता उपयोग में सुधार के साथ विनिर्माण क्षेत्र में पुनरुद्धार होगा।"

कुमार ने कहा कि निर्यात में जोरदार वृद्धि होने से आर्थिक वृद्धि और रोजगार सृजन को भी बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा, "संपर्क-गहन सेवा क्षेत्र के धीर-धीरे जोर पकड़ने से वृद्धि की रफ्तार बढ़ने की संभावना है। भारत ने 21 अक्टूबर को कोविड-19 टीके की एक अरब खुराक देने का ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया।"

नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि देश भर में तेज टीकाकरण अभियान से यह सुनिश्चित होगा कि भविष्य में महामारी की लहर का जोखिम कम से कम हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Growth will be more than 10% in the current financial year on the back of strong revival in the agriculture sector: NITI Aayog

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे