ग्रो ने 1,885 करोड़ रुपये जुटाए

By भाषा | Updated: October 25, 2021 17:21 IST2021-10-25T17:21:08+5:302021-10-25T17:21:08+5:30

Grow raises Rs 1,885 crore | ग्रो ने 1,885 करोड़ रुपये जुटाए

ग्रो ने 1,885 करोड़ रुपये जुटाए

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर डिजिटल फर्म ग्रो ने सोमवार को कहा कि उसने आइकोनिक ग्रोथ की अगुवाई में वित्त पोषण के ताजा दौर में 25.1 करोड़ डॉलर (करीब 1,885 करोड़ रुपये) जुटाए हैं, और इस दौरान कंपनी का मूल्यांकन तीन अरब डॉलर था।

कंपनी ने बताया कि ‘ई’ श्रृंखला के वित्तपोषण दौर में एल्केन, लोन पाइन कैपिटल और स्टीडफास्ट जैसे निवेशकों ने भी भाग लिया। ग्रो के मौजूदा निवेशक सिकोया कैपिटल, रिबिट कैपिटल, वाईसी कॉन्टिन्यूटी, टाइगर ग्लोबल और प्रोपेल वेंचर भी वित्तपोषण के ताजा दौर में शामिल हुए।

आइकनिक ग्रोथ के पार्टनर यूंकी सुल ने कहा, ‘‘भारत में वित्तीय सेवा बाजार पहले ही काफी बड़ा है, तेजी से बढ़ रहा है, और किसी बाधा का सामना करने के लिए परिपक्व है। पिछले कुछ वर्षों के दौरान ग्रो ने साबित किया है कि वह अवसर को हासिल करने के लिए तैयार हैं। हम भारतीय उपभोक्ताओं के लिए प्राथमिक वित्तीय मंच बनने के कंपनी के दृष्टिकोण में शामिल होने के लिए उत्साहित हैं।’’

ग्रो खुदरा निवेशकों को सीधे म्यूचुअल फंड, शेयर, ईटीएफ और आईपीओ में निवेश करने की सुविधा देती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Grow raises Rs 1,885 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे