शिकॉगो में मंदी के कारण मूंगफली तेलों में गिरावट, सीपीओ और पामोलीन में सुधार

By भाषा | Updated: August 3, 2021 19:54 IST2021-08-03T19:54:56+5:302021-08-03T19:54:56+5:30

Groundnut oil decline, CPO and palmolein improve due to slowdown in Chicago | शिकॉगो में मंदी के कारण मूंगफली तेलों में गिरावट, सीपीओ और पामोलीन में सुधार

शिकॉगो में मंदी के कारण मूंगफली तेलों में गिरावट, सीपीओ और पामोलीन में सुधार

नयी दिल्ली, तीन अगस्त विदेशों में मिले- जुले रुख के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को सरसों दाना सहित अधिकांश तेल-तिलहनों के भाव लाभ दर्शाते बंद हुए जबकि मूंगफली, सरसों पक्की एवं कच्ची घानी, सोयाबीन तेल-तिलहन और मक्का खल के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे। मांग कमजोर होने से मूंगफली गुजरात और साल्वेंट रिफाइंड के भाव हानि के साथ बंद हुए।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मूंगफली के तेल रहित खल (डीओसी) की मांग होने से मूंगफली के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

उन्होंने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में 0.5 प्रतिशत की तेजी रही जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में दो प्रतिशत की गिरावट थी। मलेशिया एक्सचेंज में तेजी की वजह से कच्चा पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन दिल्ली और पामोलीन कांडला तेल के भाव लाभ के साथ बंद हुए। जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में आई गिरावट को देखते हुए सोयाबीन डीगम सहित इसके तेल-तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए।

सूत्रों ने कहा कि महाराष्ट्र के लातूर में सोयाबीन के तीन चार हजार बोरी की आवक हुई जिसमें सोयाबीन के बेहतर दाने के सौदों को 9,800 रुपये क्विन्टल (मंडी खर्च अलग) के भाव बेचे गये।

उन्होंने कहा कि सरकार को खाद्य तेलों की जरूरतों को पूरा करने के लिए आयात पर निर्भरता खत्म करनी होगी और तेल-तिलहनों के घरेलू उत्पादन को प्रोत्साहित करने की ओर विशेष ध्यान देना होगा। यह कदम लंबे समय में देश के हित में साबित होगा। खाद्य तेलों के आयात के लिए सालाना लगभग एक लाख करोड़ रुपये से अधिक विदेशी मुद्रा खर्च की जाती है।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 7,800 - 7,850 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली - 6,295 - 6,440 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,250 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,195 - 2,325 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 15,570 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,530 -2,580 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,615 - 2,725 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 15,100 - 17,600 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,000 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,950 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,500 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,400 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,250 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,250 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Groundnut oil decline, CPO and palmolein improve due to slowdown in Chicago

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे