गौड़ा ने उर्वरक मूल्य वृद्धि मुद्दे पर पवार के साथ चर्चा की
By भाषा | Updated: May 19, 2021 21:23 IST2021-05-19T21:23:34+5:302021-05-19T21:23:34+5:30

गौड़ा ने उर्वरक मूल्य वृद्धि मुद्दे पर पवार के साथ चर्चा की
मुंबई, 19 मई केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने बुधवार को राकांपा प्रमुख शरद पवार को आश्वासन दिया कि उर्वरक की कीमतों में बढ़ोतरी को वापस लेने पर फैसला दो दिन के भीतर ले लिया जाएगा।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने ट्वीट किया कि रसायन और उर्वरक मंत्री ने पवार का पत्र मिलने के बाद फोन पर बात की। पवार के पत्र में कीमतों में बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की गई थी।
इसमें कहा गया है, ‘‘गौड़ा ने पवार को फोन किया... और उर्वरक की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दे पर पुनर्विचार का आश्वासन दिया।’’
पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री पवार ने मंगलवार को गौड़ा को लिखे पत्र में कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी को वापस लिया जाना चाहिए क्योंकि किसान समुदाय पहले से ही कोरोनो वायरस संकट से जूझ रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।