सरकार ने कोयला खदानों से गैस निकालने के पहले बोली दौर में 15 ब्लॉक की पेशकश की

By भाषा | Updated: September 23, 2021 20:59 IST2021-09-23T20:59:17+5:302021-09-23T20:59:17+5:30

Govt offers 15 blocks in first bidding round to extract gas from coal mines | सरकार ने कोयला खदानों से गैस निकालने के पहले बोली दौर में 15 ब्लॉक की पेशकश की

सरकार ने कोयला खदानों से गैस निकालने के पहले बोली दौर में 15 ब्लॉक की पेशकश की

नयी दिल्ली, 23 सितंबर सरकार ने कोयला भंडार परतों से (सीबीएम) गैस निकालने के लिये कंपनियों को 15 ब्लॉक की पेशकश की है। एक दशक से अधिक समय बाद पहले दौर की नीलामी में यह पेशकश की गयी है।

नियामक हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय (डीजीएच) के पेशकश आमंत्रित करने के लिये जारी नोटिस के अनुसार ये ब्लॉक महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओड़िशा और छत्तीसगढ़ में हैं।

विशेष सीबीएम बोली दौर-2021 के तहत बोलियां 20 फरवरी, 2022 को देय हैं। यह एक दशक से अधिक समय बाद सीबीएम की बोली के लिये पहला दौर है। इससे पहले, 2010 में बोली मंगायी गयी थी।

सीबीएम यानी कोल बैड मिथेन प्राकृतिक गैस के समान है। इसका उपयोग बिजली संयंत्रों, उर्वरक संयंत्रों में ईंधन या वाहनों में सीएनजी के रूप में किया जा सकता है।

मध्य प्रदेश में अधिकतम पांच ‘सीबीएम ब्लॉक जबकि झारखंड, महाराष्ट्र और ओडिशा में दो-दो ब्लॉक की पेशकश की गई है। छत्तीसगढ़ में तीन और पश्चिम बंगाल में एक ब्लॉक प्रस्तावित है।

सरकार ने पिछले चार दौर की बोलियों में 29 सीबीएम ब्लॉक आबंटित किये हैं।

डीजीएच ने कहा, ‘‘कंपनियों को 15 सीबीएम ब्लॉक की खोज, विकास और बाजार पर चढ़ाने के लिए बोली लगाने को लेकर आमंत्रित किया जाता है। इसमें भारत के अवसादी घाटियों में वितरित पारंपरिक और/या अपरंपरागत दोनों तरह के हाइड्रोकार्बन संसाधन शामिल हैं।’’

यह बोली आयात पर निर्भरता कम करने के लिये सरकार के घरेलू तेल और गैस उत्पादन बढ़ाने की योजना का हिस्सा है।

भारत अपनी कुल तेल जरूरतों का करीब 85 प्रतिशत और गैस जरूरत का लगभग आधा हिस्सा आयात करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Govt offers 15 blocks in first bidding round to extract gas from coal mines

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे