सरकार फ्रेट स्मार्ट सिटी के विकास संभावना को तलाशने के लिए परामर्श कर रही: गोयल

By भाषा | Updated: August 4, 2021 21:48 IST2021-08-04T21:48:36+5:302021-08-04T21:48:36+5:30

Govt consulting to explore development potential of freight smart cities: Goyal | सरकार फ्रेट स्मार्ट सिटी के विकास संभावना को तलाशने के लिए परामर्श कर रही: गोयल

सरकार फ्रेट स्मार्ट सिटी के विकास संभावना को तलाशने के लिए परामर्श कर रही: गोयल

नयी दिल्ली, चार अगस्त सरकार मौजूदा समय में देश में ‘फ्रेट कारीडोर’ के नजदीक के स्मार्ट शहरों के विकास संभावनाओं का पता लगाने के लिए राज्यों, केंद्रीय मंत्रालयों और तकनीकी संस्थानों जैसे विभिन्न पक्षों के साथ परामर्श कर रही है। बुधवार को संसद को यह जानकारी दी गई।

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि राज्य सरकारों से, फ्रेट स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए, शहरों की पहचान करने का अनुरोध किया गया है।

गोयल ने कहा, ‘‘मौजूदा समय में सरकार, देश में फ्रेट स्मार्ट शहरों के विकास संभावना का पता लगाने के लिए राज्य सरकारों, केंद्रीय मंत्रालयों, तकनीकी संस्थानों आदि के साथ परामर्श कर रही है।’’

डिजिटल कॉमर्स के लिए ओपन नेटवर्क (ओएनडीसी) पर एक सवाल के जवाब में, वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने कहा कि यह डिजिटल या इलेक्ट्रॉनिक नेटवर्क पर वस्तुओं और सेवाओं के आदान-प्रदान के सभी पहलुओं के लिए खुले नेटवर्क को बढ़ावा देने के उद्देश्य वाली पहल है।

प्रकाश ने कहा, ‘‘ओएनडीसी से उपभोक्ताओं के लिए ई-कॉमर्स को अधिक समावेशी और सुलभ बनाने की उम्मीद है। उपभोक्ता किसी भी संगत एप्लिकेशन या प्लेटफॉर्म का उपयोग करके संभावित रूप से किसी भी विक्रेता, उत्पाद या सेवा की खोज कर सकते हैं, जिससे उपभोक्ताओं के लिए पसंद की स्वतंत्रता बढ़ जाती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Govt consulting to explore development potential of freight smart cities: Goyal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे