Governor Shaktikanta Das:‘एसिडिटी’ से परेशान आरबीआई गवर्नर?, अस्पताल से छुट्टी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 26, 2024 19:00 IST2024-11-26T15:24:07+5:302024-11-26T19:00:15+5:30
Governor Shaktikanta Das: तमिलनाडु कैडर के 1980 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी दास को 29 अक्टूबर 2021 को तीन साल की अवधि के लिए आरबीआई गवर्नर के पद पर दोबारा नियुक्त किया गया था।

file photo
चेन्नईः एसिडिटी से जुड़ी शिकायत के चलते बीती रात चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए गए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकान्त दास को मंगलवार को छुट्टी दे दी गई। भारतीय रिजर्व बैंक के प्रवक्ता ने बताया कि दास अब ठीक हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। दास को सोमवार रात एसिडिटी से जुड़ी समस्या होने के बाद निगरानी के लिए चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल्स में भर्ती कराया गया था। अस्पताल ने दिन में अपने स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा कि आरबीआई गवर्नर की सेहत को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है।
दास का आरबीआई गवर्नर के तौर पर मौजूदा कार्यकाल अगले महीने खत्म हो रहा है। उन्होंने 12 दिसंबर, 2018 को तीन साल की अवधि के लिए आरबीआई के 25वें गवर्नर के रूप में पदभार ग्रहण किया था। उन्हें 2021 में तीन साल का एक और कार्यकाल विस्तार दिया गया था।
वित्त मंत्रालय में राजस्व और आर्थिक मामलों के विभाग के पूर्व सचिव दास ने अपने 38 वर्षों से अधिक के अनुभव में केंद्र और राज्य सरकारों में वित्त, कराधान, उद्योग और बुनियादी ढांचा विभागों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। तमिलनाडु कैडर के 1980 बैच के आईएएस अधिकारी दास मई, 2018 में सेवानिवृत्त हुए थे।